कोरोना से प्रदेश में एक और मौत
एम्स ऋषिकेश में भर्ती था युवक,रविवार को सात नए मामले आए
कोरोना से प्रदेश में एक और मौत
देहरादून(उद संवाददाता)। प्रदेश में कोरोना से एक और मौत का मामला सामने आया है। प्रदेश में कोरोना से यह छठी मौत है। आज एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई, जबकि दून मेडिकल कालेज अस्पताल में तैनात महिला एनेस्थेटिस्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती एक संक्रमित युवक की रविवार की सुबह मौत हो गई। दो माह पूर्व इस युवक को छत में करंट लगा था। जिस कारण उसे उस वक्त यहां भर्ती किया गया था। उसके एक हाथ और पैर का कुछ हिस्सा काटना पड़ा था। एम्स निदेशक के स्टाफ आॅफिसर व कोविड-19 के नोडल अधिकारी डाॅ मधुर उनियाल ने बताया कि पूर्व में इलाज के बाद मई के प्रथम सप्ताह में इस युवक को यहां से छुट्टी दे दी गई थी। 27 मई को वह स्वयं को दिखाने ओपीडी में आया था। उस रोज इसका कोविड- 19 सैंपल लेने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था। 29 मई को युवक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। ऋषिकेश के गढ़ी श्यामपुर निवासी 18 वर्षीय युवक की रविवार की सुबह मृत्यु हो गई। मृतक के स्वजनों को सूचित कर दिया गया है। उधर सीमांत जनपद उत्तकाशी में रविवार को छह नए कोरोना पाॅजिटिव केस आए हैं। ये सभी मुबंई से लौटने वाले प्रवासी हैं। इनमें पांच ऐसे हैं जो 19 मई उत्तरकाशी पहुंचे थे। ये सभी गढ़वाल मंडल विकास निगम में संस्थागत क्वारंटाइन किए गए, जबकि एक युवक 21 मई को मुंबई से लौटा। उसे बुखार की शिकायत थी। यह युवक कोविड सेंटर में भर्ती है। जनपद कोरोना पाॅजिटिव के केस बढ़कर 20 हो गए हैं। रुद्रप्रयाग जनपद में एक और व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। यह व्यक्ति 73 वर्षीय बुजुर्ग हैं और नई दिल्ली से लगभग 15 मई को आए थे। उन्हें एक होटल में संस्थागत क्घ्वारंटाइन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने 25 मई को उनका सैंपल लिया था। जिसकी रिपोर्ट बीती रात आई। स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्ग व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है, जबकि काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग जुट गया हैं। आज तक जनपद में कुल छह कोरोना पाॅजिटिव हो गए है, जबकि दो की जांच देहरादून में हुई थी। इनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। यह दोनों कोटेश्वर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं, दून मेडिकल कालेज अस्पताल में तैनात महिला एनेस्थेटिस्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। अस्पताल के किसी स्टाफ में संक्रमण का यह पहला मामला है। यह डाॅक्टर आइसीयू में तैनात थी। संक्रमित डाॅक्घ्टर को वार्ड में भर्ती किया गया है।