देश में मरने वालों का आंकड़ा पांच हजार के पार हुआ

0

देश में मरने वालों का आंकड़ा पांच हजार के पार हुआ
नई दिल्ली(उद संवाददाता)। देश में जानलेवा कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 193 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में मरने वालों का आंकड़ा पांच हजार के पार पहुंच गया है। वहीं पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा आठ हजार 380 मामले भी सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक एक लाख 82 हजार 143 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 5164 लोगों की मौत हो चुकी है। 86 हजार 984 लोग ठीक भी हुए हैं। भारत दुनिया में इस महामारी से अब सबसे बुरी तरह से प्रभावित नौंवा देश है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने के समय में सुधार हुआ है जो अब 13।3 दिन से बढ़कर 15।4 दिन हो गया है। वहीं देश में मरीजों की स्वस्थ होने की दर 47।40 प्रतिशत हो गई है। 29 मई तक कोविड-19 के 2।55 प्रतिशत मरीज आईसीयू में और 0।48 प्रतिशत वेंटिलेटर पर है। देश में 462 सरकारी प्रयोगशालाओं और 200 निजी प्रयोगशालाओं के जरिये जांच क्षमता बढ़ी है। अब तक 36,12,242 लोगों की जांच की गई है जहां 1,26,842 नमूनों की जांच कल की गई। देश में अब 942 समर्पित कोविड अस्पताल हैं जिनमें 1,58,908 पृथक बिस्तर और 20,608 आईसीयू बिस्तर हैं। इसके अलावा देश में 10,541 पृथक केन्द्र और 7,304 कोविड देखभाल केन्द्र हैं जिनमें इस समय कोविड-19 से निपटने के लिए 6 लाख 64 हजार 330 बिस्तर उपलब्ध हैं। केन्द्र ने राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और केन्द्रीय संस्थानों को 119।88 लाख एन-95 मास्क और 96।14 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) उपलब्ध कराये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.