कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 265 मरे

0

कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 265 मरे
नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 265 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा सात हजार 964 मामले भी सामने आए हैं। इतना ही नहीं 11 हजार 264 लोग एक दिन में ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक 1 लाख 73 हजार 763 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 4971 लोगों की मौत हो चुकी है। 82 हजार 370 लोग ठीक भी हुए हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हजार पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 1105 नए केस सामने आए, 351 लोग ठीक हो गए और 82 लोगों की मौत हो गई। इस बीच अंडमान निकोबार द्वीप में भी अब कोरोना के मामले सामने आ गए हैं। उधर,आंध्र प्रदेश में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या अब 3 हजार 436 पहुंच गई है, इसमें 1 हजार 150 सक्रिय मामले हैं। वहीं 2 हजार 226 को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 60 लोगों की मौत हो चुकी है। अरुणाचल प्रदेश में कुल तीन मरीज सामने आए हैं, इनमें से 2 एक्टिव केस हैं और 1 मरीज स्वस्थ हो चुका है। असम में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 1 हजार 24 है, जिनमें से 895 अभी भी कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और 125 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यहां चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बिहार में शनिवार सुबह तक कुल 3 हजार 376 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2 हजार 150 अभी भी करोना संक्रमित हैं और 1 हजार 211 को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है। यहां अब तक 15 लोगों की मौत हुई है। चंडीगढ़ में आंकड़ा 289 पहुंच चुका है, जिनमें से 96 कोरोना पाॅजिटिव हैं और 189 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यहां 4 लोगों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 415 पहुंच गयी है। इनमें 314 अभी भी कोरोना पाॅजिटिव हैं जबकि 30 लोगों को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है। यहां एक शख्स की मौत हुई है। इस बीच दादर नगर हवेली से अब तक सिर्फ दो मामले सामने आए हैं। हरियाणा में आंकड़ा 1 हजार 721 पर पहुंच गया है। इनमें से 762 सक्रिय मामले हैं और 940 को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है। यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 है। हिमाचल में यह आंकड़ा 295 पहुंच चुका है, जिनमें सक्रिय मामलों की संख्या 203 है और 87 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यहां 5 लोगों की मौत हुई है। लाॅकडाउन प्रतिबंधों में ढील, घरेलू उड़ानें शुरू होने, प्रवासी मजदूरों को एक राज्य से दूसरे राज्य ले जा रहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लगातार चलने और फंसे भारतीयों को विदेश से वापस लाने के लिए विशेष उड़ानों के परिचालन के बीच पिछले कुछ दिन से कोरोना वायरस के मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है। देश में 25 मार्च से लाॅकडाउन जारी है, लेकिन 31 मई तक के लिए लागू इसके चैथे चरण में कई तरह की ढील दी गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और उन्हें लाॅकडाउन के बारे में भविष्य की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्रियों के विचारों से अवगत कराया। अधिकारियों ने कहा कि केंद्र के सीमित भूमिका निभाने की संभावना है और संबंधित अधिकार क्षेत्रों में एक जून से प्रतिबंधों को कड़ा करने या ढील देने के बारे में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को फैसले लेने की अनुमति दिए जाने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.