कोरोना अपडेट-उत्तराखण्ड में 729 पहुंचा आंकड़ा
कोरोना अपडेट-उत्तराखण्ड में 729 पहुंचा आंकड़ा
देहरादून(उद संवाददाता)। प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कल दिन में एक साथ 216 मामले सामने आने के बाद देर रात 13 और कोरोना पाॅजिटिव सामने आये हैं। जिसके बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या 729 पहुंच गयी है। देर रात मिली रिपोर्ट में ऋषिकेश एम्स की 25 वर्षीय लैब असिस्टेंट और 45 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनका सैंपल 27 मई को लिया गया था। ऋषिकेश के 20 बीघा गली नंबर 9 में रहते हैं। ऋषिकेश बैराज काॅलोनी की 17 वर्षीय युवती भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। यह युवती 27 मई को अपने इलाज के लिए एम्स आई थी। इनको डेंटल काॅलेज में क्वाॅरेंटाइन किया गया है। वहीं शिवाजी नगर ऋषिकेश की 30 वर्षीय युवती भी कोरोना वायरस से संक्रमित निकली है इनका सैंपल 27 मई को लिया गया था। वहीं गुमानीवाला ऋषिकेश का एक 32 वर्षीय युवक का भी महाराष्ट्र से लौटने के बाद सैंपल लिया गया तो पाॅजिटिव पाया गया। साथ ही जाॅलीग्रांट के आदर्श नगर का 29 वर्षीय युवक भी कोरोना की पुष्टि हुई। यह युवक 27 मई को दिल्ली से ऋषिकेश आया था। साथ ही रुद्रप्रयाग के पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई जिसके बाद मरीजों का आंकड़ा 729 पहुंच गया है। प्रदेश में प्रवासियांे की घर वापसी अभी भी जारी है। प्रवासियों की घर वापसी के चलते मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है जिससे शासन प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है।