नये कमिश्नर हयांकी ने संभाला कार्यभार

0

नये कमिश्नर हयांकी ने संभाला कार्यभार
नैनीताल(उद सहयोगी)। कुमाऊं के 44वें नवनियुक्त कमिश्नर अरविंद हयांकी ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया। चार्ज संभालने के बाद नवनियुक्त कमिश्नर ने कहा कि कोविड-19 के साथ ही आगामी मानसून की चुनातियों से निपटने के लिए बेहतर काम किया जाएगा। जिला व विभागीय स्तर पर समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा। प्रवासियों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने और उनको आजीविका के साधन मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकाता है। कमिश्नर ने कहा कि जिलों के साथ बात कर क्वारन्टीन सेंटर की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाएगा। प्रधानों को कोई असुविधा न हो इसके लिए वित्तीय मदद दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके पहले नवनियुक्त कमिश्नर ने कमिश्नरी में प्रभारी कमिश्नर डाॅ. नीरज खैरवाल से चार्ज लिया और प्रेस वार्ता कर प्राथमिकताएं गिनाईं। कहा कि प्रवासियों को रोजगार को लेकर उनके हुनर की जानकारी लेकर योजना बनाई जाएगी। आपदा को अवसर में बदला जाय, इसकी कोशिश होगी। प्रवासियों की कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कुमाऊं में लैब बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा। नैनीताल में चायना पीक के साथ बलियानाला ट्रीटमेंट के प्रयास होंगे। इस अवसर पर अपर आयुक्त संजय खेतवाल, एसडीएम विनोद कुमार, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक रघुनाथ लाल आर्य, पालिका ईओ अशोक वर्मा आदि मौजूद रहे। इस बीच भाजपा के शिष्टमंडल ने नवनियुक्त कमिश्नर का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसमें गोपाल रावत, आनंद बिष्ट, दयाकिशन पोखरिया, भूपेंद्र बिष्ट, विश्वकेतु वैद्य आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.