1400 प्रवासियों को लेकर पहुंची एक और ट्रेन
1400 प्रवासियों को लेकर पहुंची एक और ट्रेन
लालकुंआ(उद संवाददाता)। दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से गुजरात, बेंगलुरू व महाराष्ट्र में फंसे करीब छह हजार से अधिक प्रवासियों को कुमांऊ में लाया जा चुका है। इसी क्रम में बीती देर रात पुणे से 1400 प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन लालकुआं पहुंची। जहां प्रशासन ने सभी लोगों को रोडवेज की 50 बसों से रुद्रपुर व हल्द्वानी में स्थित राहत शिविरों में भेज दिया। 24 कोच वाली श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस देर रात लालकुआं पहुंची। लोगों के स्टेशन पहुंचने पर सभी को सैनिटाइज किए जाने के साथ ही इनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। इसके बाद परिवहन निगम की बसों से ऊधमसिंह नगर, चम्पावत, पिथौरागढ़ व गढ़वाल मंडल के प्रवासियों को राधास्वामी सत्संग आश्रम रुद्रपुर, अल्मोड़ा, बागेश्वर के प्रवासियों को गौलापार स्टेडियम व नैनीताल जिले के प्रवासियों को तीनपानी स्थित जैस्मीन बैंक्वेट हाॅल भेजा दिया गया। वहीं घरों के पास पहुंचने की खुशी से प्रवासियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने इस पहल के लिए केंद्र व राज्य सरकार के साथ प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया।