चैबीस घंटे में एयरपोर्ट पर तैनात 18 सीआईएफएस जवान कोरोना पाॅजिटिव

0

चैबीस घंटे में एयरपोर्ट पर तैनात 18 सीआईएफएस जवान कोरोना पाॅजिटिव
दिल्ली।एनसीआर समेत पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते किए गए लाॅकडाउन के चैथे चरण का आज नौवां दिन है। 60 दिन से भी ज्यादा समय से जारी देशव्यापी लाॅकडाउन के बाद भी संक्रमितों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अकेले दिल्ली में ही 14000 से ज्यादा केेस अब तक सामने आ चुके हैं. वहीं, 200 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस बीच एनसीआर में भी केस लगातार बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने आज से दोबारा दिल्ली- गाजियाबाद बाॅर्डर सील कर दिया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर पिछले 24 घंटे में सीआईएसएफ के 18 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। तैनात जवानों का लगातार टेस्ट हो रहा है। भीषण गर्मी बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कौशांबी में एक ही परिवार में 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के साथ ही लोहिया नगर बी ब्लाॅक और लोनी में 1- 1 मामले की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी तक किसी भी मामले में प्राइवेट लैब से रिपोर्ट नहीं आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.