मांगों को लेकर धरने पर बैठे बेहड़

0

मांगों को लेकर धरने पर बैठे बेहड़
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के रूद्रपुर पहुंचने से पहले आज पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने विरोध स्वरूप अम्बेडकर पार्क में सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। धरने में उनके साथ पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा भी मौजूद रही। इस दौरान बेहड़ ने प्रदेश सरकार जन जनहितों की अनदेखी और विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया। धरने के दौरान बेहड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री रावत रूद्रपुर आ रहे हैं उनके रूद्रपु दौरे के विरोध स्वरूप यह धरना आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि एमएनए को मुख्यमंत्री,डीएम और कमिश्नर की शह है। उनकी शह पर वह लगातार मनमानी कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों और विकास कार्यों की अनदेखी की जा रही है। चालीस पार्षदों के इस्तीफे के बावजूद एमएनए का ट्रांसफर नहीं हो रहा। एमएनए यहां पर पौने तीन साल से जमे हैं ऐसा लगता है जैसे वह पट्टा लिखाकर यहां आये हैं। बेहड़ ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह धरना आयोजित किा गया। बेहड़ ने कहा कि जिले में प्रशासन निरंकुश हो चुका है। बेकसूरों पर जानबूझकर फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे हैं। जिले में लाॅयन आर्डर फेल हो चुका है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। किसानों को फसलों का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है। किसानों का न कर्ज माफ किया जा रहा है न ही बिजली के बिल माफ किये जा रहे है। राहत के नाम पर सरकार जनता को धोखा दे रही है। भाजपा का नारा सबका साथ सबका विकास न होकर। ‘न किसी का साथ न किसी का विकास’ के नारे में बदल गया है। आज गरीब, मजदूर किसान सब परेशान है। इस दौरान बेहड़ ने नगर निगम के एमएनए का तत्काल ट्रांसफर करने, एमएनए द्वारा व्यापारियो,ं युवाओं, महिलाओं पर दर्ज कराये गये मुकदमे वापस लेने, जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने, किसानों का कर्ज माफ कर उन्हें आर्थिक सहायता देने, फसलों के नुकसान का मुआवजा देने, किसान, मजदूर, व्यापारी व गरीब जनता का बिजली का मिल माफ करने की पुरजोर मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.