प्रदेश में कोरोना का आकड़ा 298 पर पहुंचा

पिथौरागढ़ को छोड़ शेष जनपद हो सकते है ओरेंज जोन

0

प्रदेश में कोरोना का आकड़ा 298 पर पहुंचा
पिथौरागढ़ को छोड़ शेष जनपद हो सकते है ओरेंज जोन
देहरादून(उद संवाददाता)। राज्य में कोरोना पीड़ितों का आकंड़ा दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। आज दोपहर 3 बजे तक प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 298 पर पहुंच गई है। जिसमें केवल आज के ही दोपहर तक 53 मामले है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के चलते राज्य में कई जिलों का जोन बदलने की तैयारी है। आज शाम तक इसकी घोषणा हो सकती है। सबसे अधिक कोरोना पीड़ितों के मामले नैनीताल जनपद से है। आज दोपहर 3 बजे तक नैनीताल जिले में 32 नये मामलों की पुष्टि हुई है और कल नैनीताल में 57 मामले एक दिन में सामने आये थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज दोपहर तीन बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा 5,चमोली में 3,चम्पावत में 1,देहरादून में 7,पौड़ी गढ़वाल में 1, टिहरी गढ़वाल में 3, उधम सिंह नगर में 1 मामले सामने आए है। आज दोपहर तीन बजे तक प्रदेश में 53 मामले सामने आ चुके है। उसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 298 पर जा पहुंचा है। कोरोना पीड़ितों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 56 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है। वर्तमान में कोरोना के 238 केस एक्टिव है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.