हल्द्वानी में पुलिस कर्मी से मारपीट, वर्दी फाड़ी
हल्द्वानी में पुलिस कर्मी से मारपीट, वर्दी फाड़ी
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। मंगल पड़ाव सब्जी मंडी के पास ठेले वालों को सोशल डिस्टेंसिंग करा रहे पुलिस के जवान को एक परचून दुकानदार ने पीट दिया। इस दौरान उसके भाई ने फोन पर चैकी प्रभारी को भी धमकी दे डाली। चैकी प्रभारी कैलाश नेगी की तहरीर पर दुकानदार मो. राकीब और उसके भाई राजिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगलपड़ाव चोकी प्रभारी कैलाश नेगी ने बताया कि सिपाही चंदन ने मंडी के पास लगे ठेले वालों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़े होने को कहा। इस बीच दुकानदार मो. राकीब ने गुस्से में ठेली सड़क पर पलटा दी। पुलिस जवान के समझाने पर राकीब ने सिपाही वर्दी फाड़ दी। कुछ देर बाद उसका भाई राजिक ने फोन पर गाली गलौज कर दी। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि राकीब, राजिक सहित 5-6 अज्ञातों पर केस दर्ज किया गया है। मोहम्मद राकीब ने पुलिस टीम से बदतमीजी भी की और अन्य साथियों को बुला कर पुलिस को दबाव में लेने लगा। उसने कांस्टेबल चंदन सिंह की वर्दी फाड़ दी। उन्हें चोट भी आई है। इसके बाद मोहम्मद राकीब के भाई राजिक ने उप निरीक्षक कैलाश नेगी को फोन पर धमकाया और गाली गलौज की। उप निरीक्षक कैलाश नेगी की लिखित तहरीर पर मुकदमा नंबर धारा 147 /332/ 353/ 504 आईपीसी 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाम मोहम्मद राकीब ब मोहम्मद राजिक व 5-6 अन्य व्यक्तियों को पंजीकृत किया गया है।