अग्निकाण्ड में गरीब का आशियाना जलकर राख
भाजपा नेता चुघ ने पीड़ित परिवार को पहुंचाई राहत
अग्निकाण्ड में गरीब का आशियाना जलकर राख
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। ग्राम बागवाला में बीती रात एक झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को राशन देकर राहत पहुंचाई। जानकारी के मुताबिक ग्राम बागवाला की झील काॅलोनी में रात 2 बजे में फिरतू राम की झोपड़ी में आग लग गई परिवार के लोगों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। अग्निकाण्ड में 2 तख्त, एक चारपाई, संदूक,कपड़े, एक पंखा,राशन का सामान सहित दो हजार की नकदी भी जलकर राख हो गयी। अग्निकाण्ड में आशियाना जलने से पूरा परिवार सड़क पर आ गया। इसकी सूचना पर भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने ग्राम प्रधान विजेंदर चैधरी, भरत मिश्रा, योगेश तिवारी,बलविंदर पासवान,महादेव कुमार,परमेश कुमार,मुन्नी देवी,किरन देवी,बिंदु,सुनीता रानी ,ललिता रानी ,पटवारी दीपक चैहान के साथ निरीक्षण किया। भाजपा नेता चुघ ने एसडीएम मुक्ता मिश्रा व ट्रेनी आईएएस विशाल मिश्रा को घटना की जानकारी दी और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आग्रह किया। चुघ ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए उन्हें तत्काल राशन भी उपलब्ध कराया। आग लगने का कारण जर्जर विद्युत तारों को माना जा रहा है। चुघ ने विद्युत तारंे ठीक करने के लिए जेई शर्मा को भी मौके पर बुलवाया।