बाजार में क्वारंटाइन सेंटर बनाने का किया विरोध

0

बाजार में क्वारंटाइन सेंटर बनाने का किया विरोध
हल्द्वानी(उद संवावददाता)। हल्द्वानी मुख्य बाजार के क्षेत्रों में कोरोना के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाने का व्यापारियों ने विरोध तेज कर दिया है। शनिवार को व्यापारी संगठनों ने एसडीएम कोर्ट के बाहर प्रशासन के खिलाफ धरना दिया। चेताया कि जल्द ही बाजार से सेंटरों को हटाया नहीं गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। व्यापारियों ने कहा कि हल्द्वानी का मुख्य बाजार पटेलचोक से लेकर मंगलपडाव चैकी तक आता है जहाँ पर खरीददारी हेतु दूर दराज व हल्द्वानी व अन्य बाहरी क्षेत्रो से लोगों का आना जाना होता है यह मुख्य बाजार क्षेत्र में काफी भीड़ भाड़ रहती है। चर्चा में आ रहा है कि बाजार क्षेत्र के होटलों को क्वारंटाइन के लिए अधिग्रहीत किया जा सकता है। इससे व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। लाकडाउन के बाद 2 माह बाद बाजार खुले है । अभी बाजार पूरी तरह अपनी गति भी नही पकड़ पाए है। व्यापारियों ने कहा कि इस बीच बाजार में क्वारंटाइन सेंटर बनाने से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना अधिक है। ऐसे में कारोबारी व ग्राहकों में डर सता रहा है। लोग बाजार आने-जाने में संकोच कर रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि क्वारंटाइन सेंटर को शहर से दूर बनाया जाए। जिससे शहर में कोरोना महामारी को बढ़ने से रोका जा सके। व्यापारियों नेताओं ने फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए धरना दिया। धरना देने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, योगेश शर्मा, नवीन पांडे, भूपेन्द्र नागर, दिनेश अग्रवाल, गीता बिष्ट, शिव कपूर, कुसुम डिगारी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.