उत्तराखंड में कोरोना के सात नये केस, 160 हुई संख्या

चम्पावत में एक साथ सात कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हड़कम्प

0

उत्तराखंड में कोरोना के सात नये केस, 160 हुई संख्या
टनकपुर(उद सहयोगी)। प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज शनिवार को सात नये मामले आने से प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 160 हो चुकी है। आज चम्पावत में एक साथ 7 लोगों मे कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। चंपावत में अभी तक एक भी मामला नही आया था और यह जिला ग्रीन जोन में होने के कारण अब तक सुरक्षित माना जा रहा था। पहाड़ों में जैसे जैसे प्रवासियों की आमद बढती जा रही है वैसे वैसे पहाड़ी जनपदों में भी अब कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा था। चम्पावतत के सीएमओ डाॅ.आरपी खंडूरी के अनुसार 7 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिनको आइसोलेट किया गया है। सातों को चम्पावत जिला अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। बताया गया है कि पाॅजिटिव पाये गये सातों मरीजों के संपर्क में आये अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। ये लोग जिन जिन बसों से आए थे, उन बसों में सवार सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। गौरतलब है कि शुक्रवार तक उत्तराखंड में कुल 153 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए थे। चम्पावत जिले में सात नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 160 हो गई है। प्रदेश में अब तक 56 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रवासियों की घर वापसी के कारण अब कोरोना की दहशत गांव गांव तक फैल चुकी है। अब कोरोना का खतरा शहरों से अधिक गांवों में मंडराने लगा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.