ईद शांतिपूर्वक मनाने को लेकर बुलाई बैठक
ईद शांतिपूर्वक मनाने को लेकर बुलाई बैठक
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, क्षेत्राधिकारी शान्तुन पाराशर की अध्यक्षता में ईद-उल फितर पर्व को मनाये जाने के सम्बन्ध में ललित महिला इंटर काॅलेज बनभूलपुरा में मीटिंग का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कई संभ्रांत व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। जिसमें मजहर नईम नवाब, अब्दुल मतिन सिद्दीकी, सोहेल सिद्दीकी, पार्षद गुफरान, पार्षद शाकिर आदि मौजूद रहे। सर्वसम्मति से लिया गया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पूर्णतः अनुपालन करते हुए आगामी अलविदा जुम्मा एवं ईद उल फितर की नमाज को सभी लोग अपने अपने घरों में पढ़ेंगे। किसी भी प्रकार की सामूहिक रूप से एकत्र नहीं होंगे। केन्द्र सरकार द्वारा पूर्व में दी गई गाइडलाइंस व निर्देशों का अनुपालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखेंगे । इसके अलावा प्रशासन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा सांप्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास करेगा, उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी कालाढंूगी व थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा आगामी ईद-उल फितर पर्व के सम्बन्ध में अमन कमेटी की मीटिंग की गई। मीटिंग में पुष्कर कत्यूरा, वकील अहमद, दानिश खान आदि मौजूद रहे। थानाध्यक्ष काठगोदाम नन्दन सिंह रावत द्वारा थाना परिसर में मौलाना, इमाम के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 24 मई को मुस्लिम समुदाय के ईद-उल फितर पर्व को मनाये जाने हेतु सभी की सहमति से जिसमें यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पूर्णतः अनुपालन करते हुए आगामी अलविदा जुम्मा एवं ईद उल फितर की नमाज को सभी लोग अपने अपने घरों में पढ़ेंगे।