बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उड़ रहा मखौल
बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उड़ रहा मखौल
काशीपुर(उद संवाददाता)। संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को तमाम ताकीद करने के बावजूद भी लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हालात ऐसे ही रहे तो रेड जोन की श्रेणी में रहकर लोगों को मुश्किलों के बीच एक बार फिर से जीना होगा। सरकार के निर्देश पर आम जनता की सहूलियतों को देखते हुए लाॅक डाउन 4 के दौरान प्रशासन द्वारा तमाम रियायतें बरती जा रही है। इसी के साथ प्रशासन ने सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को लोगों से बार-बार अमल में लाने की अपील की जा रही है लेकिन संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज करते हुए लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे। बाजारों में बेतहाशा बढ़ती भीड़ भी हैरान करने वाली है। संक्रमण के तेजी से फैलने की आशंका के मद्देनजर ना तो व्यापारी सोशल डिस्टेंस को तवज्जो दे रहा है और ना ही बाजारों में खरीदारी करने आए ग्राहक ही शारीरिक दूरी बना पा रहे हैं ऐसे में समाज के बीच महामारी के खतरे की आशंका काफी बढ़ गई है। और तो और लोगों ने मास्क के इस्तेमाल को भी हाशिए पर ला दिया। खतरे की ओर तेजी से बढ़ते हालात को देखते हुए आज एक बार फिर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद कापड़ी ने बाजारों में घूम घूम कर लोगों को शारीरिक दूरी बनाने के प्रति बाकायदा माइक से आगाह किया। एस एस आई ने लोगों को मास्क लगाने की भी हिदायत दी और दुकानदारों से अपील किया कि वह दुकानों के आगे वाहन ना खड़ा होने दे ऐसा होने पर कार्यवाही की जाएगी लेकिन पुलिस की सख्ती का बाजारों में कोई खास असर नहीं देखा जा रहा है। बाजारों में बेतहाशा बढ़ती भीड़ देख प्रशासन ने आज महत्वपूर्ण स्थानों से अतिक्रमण भी हटाए हैं लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि हटाया गया अतिक्रमण वापस पुनः उसी स्थान पर कम समय में वापस आ जाता है।