बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस ने जांच की तेज

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज,सिरौली क्षेत्र में की पूछताछ

0

किच्छा। सात माह की बच्ची के अपहरण के मामले में थाना पुलभट्टा पुलिस ने देर शाम मामला पंजीकृत करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है बताया जा रहा है के पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है। फुटेज में एक युवक संदिग्ध दिखाई दे रहा है। युवक सिरौली की तरफ जाता दिख रहा है। जिसके बाद पुलिस ने सिरौली क्षेत्र में पूछताछ शुरू कर दी है।जानकरी के अनुसार यूपी के बिसौली जनपद बदायूं निवासी राजा की शादी केदार की बेटी नीतू से हुई थी। लॉक डाउन से पहले केदार की पत्नी दुलारी की तबीयत खराब होने के कारण राजा अपनी पत्नी नीतू व बच्चों के साथ अपनी सास को देखने आया हुआ था। मंगलवार की रात राजा अपनी पत्नी नीतू व बच्चों के साथ झोपड़ी के भीतर सो रहा था। वहीं उसके ससुर केदार व सास दुलारी झोपड़ी के बाहर सो रहे थे। राजा के अनुसार बुधवार तड़के 4 बजे जब उसकी नींद खुली तो उसकी सात माह की बेटी माही बिस्तर पर से गायब थी। बेटी को झोपड़ी में ना पाकर परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी गई। बुधवार की सुबह पुलभट्ठा थाना अध्यक्ष विनोद जोशी ने घटना की जानकारी ली। देर शाम एएसपी देवेंद्र पिंचा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान आसपास की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया, फुटेज में एक युवक संदिग्ध हालत में दिखाई दे रहा है। यह युवक एक सफेद चादर में किसी को लपेट कर ले जाते दिख रहा है। फुटेज के अनुसार सन्दिग्ध युवक सिरौली की तरफ जाता दिख रहा है। इसके बाद पुलिस ने सिरौली क्षेत्र में पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.