53 यात्रियों को दो बसों में बैठाकर उत्तर प्रदेश भिजवाया गया

0

गदरपुर(उद संवाददाता)। तहसील प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान उत्तराखंड में फंसे 53 लोगों को दो रोडवेज की बसों में बैठाकर उत्तर प्रदेश भेजा गया।
गुरुवार को तहसीलदार भवन चंद की मौजूदगी में राजकीय इंटर कॉलेज गदरपुर से उत्तर प्रदेश में रहने वाले 53 लोगों को दो बसों में बैठाकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना कराया गयाए जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन किया गया। इससे पूर्व सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंहए लेखपाल मुकेश कुमारए सतपाल बाबूए विजय कुमार गुप्ता एवं अधिशासी अधिकारी हरचरण सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे। उधरए बाजपुर से भी लॉक डाउन के दौरान उत्तराखंड में फंसे उत्तर प्रदेश के 46 लोगों को दो बसों के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया है। उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश के अनुपालन में उत्तराखंड में फंसे बाहरी राज्यों के प्रवासी लोगों को उनके गृह राज्यों में भिजवाए जाने की प्रक्रिया जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.