जनमानस को विचलित कर रही है जनप्रतिनिधियों की खामोशी

0

काशीपुर (उद संवाददाता)। समाजवादी पार्टी उत्तराखंड व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने प्रेस को जारी अपने एक वक्तव्य में कहा कि प्रदेश में सत्ता के मंच पर बैठे जनप्रतिनिधियों की खामोशी अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही है, जिस तरीके से जनता की आज समस्याओं को अधिकारी वर्ग सुन रहा है उस तरह से शायद जनप्रतिनिधि जनमानस की समस्याओं से रूबरू नहीं हो पा रहे। वर्तमान समय में जनता स्वयं ही अपनी समस्याओं को लेकर सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से अपनी समस्याओं को उजागर कर रही है लेकिन किसी भी सत्ता के शिखर पर बैठे जनप्रतिनिधि का जनता की आज की जरूरत की समस्याओं को लेकर अभी तक कोई भी निर्णायक बयान सामने नहीं आया है। आज लाॅक डाउन के दो माह से अधिक समय के अंतराल में जहां आम जनता आर्थिक रूप से टूट चुकी है वहीं दूसरी ओर बिजली के बिल,बच्चों की विद्यालयों की फीस, बैंकों से लिए हुए कर्जों की किस्तों को लेकर अपनी टूटी हुई जीविका को नए सिरे से चलाने के लिए खर्च को लेकर अभी तक जनता की मदद के लिए किसी भी प्रतिनिधि ने कोई भी अपना बयान प्रमुखता से नहीं दिया। जनता सरकार की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही थी,लेकिन सरकार ने भी अपने पिटारे से पहले से कर्ज में डूबी हुई जनता को दोबारा कर्ज की घोषणा कर जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया है। रवि छाबड़ा ने प्रेस के माध्यम से सत्ता के शिखर पर बैठे जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया कि इस विषम परिस्थिति में अगर जनता के साथ खड़े नहीं होते तो यह बहुत ही निराशाजनक रवैया होगा। आज आर्थिक रूप से टूटी हुई जनता को एक मजबूत सहारे की जरूरत है। जनप्रतिनिधियों को मुश्किल घड़ी में जनता का सहारा बनना चाहिए क्योंकि जनता ने उन्हें सत्ता के शिखर पर पहुंचाया है। अगर आज जनप्रतिनिधि जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नहीं होते तो यह उनकी सबसे बड़ी संवेदनहीनता होगी जिसको जनता कभी माफ नहीं करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.