अपने चहेतों को मनरेगा योजना का लाभ दे रहे हैं ग्राम प्रधान

0

काशीपुर (उद संवाददाता)। समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त आर्मी सतीश यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मनरेगा योजना में कार्यरत मजदूरो की जांच एक कमेटी बनाकर इसकी प्रमाणिकता की जांच की अपील की है। सतीश यादव ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि महात्मा गांधी मनरेगा योजना में सरकार द्वारा रोजगार बेरोजगारों को मुहैया कराने की सुविधा होती है। सरकार एक साल में 100 दिनों के रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है,वही कुछ ग्राम प्रधान इस योजना का लाभ अपने चहेतों को दे रहे हैं,जो कि मजदूर की श्रेणी में आते ही नहीं और यह क्रियाकलाप ब्लॉक के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा है। ग्राम प्रधानों ने उन लोगों के मनरेगा के जॉब कार्ड बना रखे हैं जिन लोगों के अपने निजी व्यवसाय चल रहे हैं,वह मनरेगा योजना के पात्र की श्रेणी में नहीं आते। सतीश यादव ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुये कहा है कि मनरेगा योजना में कार्यरत मजदूरों को अपने निजी गांव में कार्य ना करवा कर दूसरे गांव में कार्य करने का आदेश दें,ताकि हकीकत सार्वजनिक हो जाय। इसके अलावा कमेटी गठित कर मजदूरों की लिस्ट का सत्यापन करवाया जाए ताकि सरकार की इस योजना का लाभ उसे मिले जो इसका असल हकदार है। सतीश यादव ने कहा कि अगर एक गांव के मजदूर दूसरे गांव में कार्य करेंगे तो इसमें कार्य करवाने की पारदर्शिता बनी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.