सिटी क्लब :सचिव पद के लिए अशोक सिंघल व सुधांशु गाबा के बीच मुकाबला
रुद्रपुर,23 जुलाई। सिटी क्लब कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष प्रथम, कोषाध्यक्ष, सचिव व उपसचिव पदों के लिए हुए नामांकन के पश्चात सभी पदों पर सीधा मुकाबला होना निश्चित हो गया है। आज चारों पदों के लिए हुए नामांकन में उपाध्यक्ष प्रथम पद के लिए गुरमीत सिंह व शिव कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष पद के लिए गौरव बेहड़ व प्रदीप कुमार बंसल, सचिव पद के लिए अशोक सिंघल व सुधांशु गाबा व उपसचिव पद के लिए प्रदीप कुमार अग्रवाल व यमन बब्बर द्वारा चुनाव अधिकारी कैलाश अग्रवाल व गौतम कथूरिया के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल कराये गये। गौरतलब है कि विगत दिवस सिटी क्लब के 8 निदेशक पदों के लिए हुए चुनाव में गुरमीत सिंह, गौरव बेहड़, अशोक सिंघल, प्रदीप अग्रवाल, शिव कुमार बंसल, प्रदीप कुमार बंसल, सुधांशु गाबा व यमन बब्बर ने जीत हासिल की है। आज सायं 4 से 5बजे तक उक्त चारों पदों के लिए मतदान किया जायेगा जिसमें उक्त आठों नवनिर्वाचित निदेशकों के अलावा जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पदेन सदस्य के रूप में तिलकराज बेहड़ द्वारा मतदान किया जाना है। आज प्रारम्भिक प्रक्रियाओं के बाद शाम को मतदान होगा जिसमें सबसे अहम बात होगी कि जिलाधिकारी और एसएसपी आखिरकार अपने मत का प्रयोग करते हैं अथवा नहीं। क्योंकि जो समीकरण बन रहे हैं उसमें भाजपा और कांग्रेस गुट के चार-चार लोग डायरेक्टर पद पर निर्वाचित हुए हैं जिसमें यह तय है कि पदेन सदस्य तिलकराज बेहड़ का वोट कांग्रेस के पक्ष में जायेगा जिससे कांग्रेस का पलड़ा भारी लगता है। ऐसे में डीएम और एसएसपी का मत बेहद महत्वपूर्ण होगा। और यदि दोनों अधिकारियों ने एक ही गुट के पक्ष में अपना मतदान कर दिया तो उस गुट की जीत तय है। सूत्रें की मानें तोदोनों ही गुटों के लोग डीएम और एसएसपी से सम्पर्क साधे हुए हैं ताकि समय आने पर वह उनके पक्ष में मतदान कर सकें। चुनाव कराने में कैलाश अग्रवाल और गौतम कथूरिया की भूमिका अहम रही। दोनों ही पिछले कई दिनों से सिटी क्लब के चुनाव शान्तिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर डटे हुए थे।