बड़ी खबर-प्रदेश में कोरोना मीटर ने पकड़ी स्पीड
कोरोना के आज 15 नये मामले,आकंड़ा पहुंचा 111
बड़ी खबर-प्रदेश में कोरोना मीटर ने पकड़ी स्पीड
कोरोना के आज 15 नये मामले,आकंड़ा पहुंचा 111
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। प्रदेश में कोरोना के 7 और नये मामले सामने आये हैं। कोरोना के आज अब तक 15 मामले सामने आ चुके है। प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 111 हो गई है। आज के 15 नये कोरोना मामलांें में बागेश्वर कें 2, चमोली कां 1, नैनीताल कें 7,पौड़ी गढ़वाल के 2 और उधमसिंहनगर के 3 लोग शामिल है। अभी नये आये 7 मामलों में नैनीताल जिले के कोरोना पीड़ितो में 3 महिलाए,11 साल का बच्चा और 21 साल का युवक शामिल हैं। उधमसिंहनगर जिले में कोरोना पीड़िता 46 साल का व्यक्ति है जो महाराष्ट्र से आया था। जबकि पौड़ी गढ़वाल का कोरोना पीड़ित 25 साल का युवक गुरूग्राम से आया था।प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं जब कोरोना का नया मामला सामने नहीं आ रहा है। प्रवासियों के राज्य में आने के बाद से कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। राज्य के मैदानी क्षेत्रों के साथ अब कोरोना पहाड़ी क्षेत्रों में भी बढ़ता जा रहा है। जो काफी चिंता का विषय बना हुआ है। राज्य में रोज कोरोना के मरीज सामने आने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। यदि समय रहते नियमों को कड़ाई से पालन नही कराया तो प्रदेश में कोरोना के मामले काफी संख्या में बढ़ सकते है।