दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासियों को किया क्वारेंटाइन

एसपीओ द्वारा ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरूक

0

दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासियों को किया क्वारेंटाइन
गदरपुर। कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लाॅक डाउन के चलते कामकाज बंद होने पर उत्तराखंड से बाहरी राज्यों में काम करने गए लोगों की घर वापसी जारी है। प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में घर वापस लौटने वाले लोगों को ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित किए गए क्वाॅरेंटाइन सेंटरों पर रखा जा रहा है। निकटवर्ती ग्राम पंचायत धनपुर विजयपुर के ग्राम आदर्श नगर स्थित आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एवं रामपुर से काम कार्य करके लौटे ग्राम महावीर नगर निवासी संजय कुमार एवं संजू कुमार, ग्राम चमनगंज निवासी सौराज एवं ग्राम इंदिरा काॅलोनी निवासी सुरेंद्र कुमार को क्वाॅरेंटाइन सेंटर पर रखा गया है। वहीं, बीते सोमवार को हरियाणा से घर लौटे महावीर नगर निवासी देवेंद्र एवं उमा शंकर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों की सलाह पर पंतनगर स्थित क्वाॅरेंटाइन सेंटर भेजा गया है। ग्राम प्रधान गीता मलिक के दिशा निर्देशन में आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय आदर्श नगर में स्थापित किए गए क्वाॅरेंटाइन सेंटर पर रह रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी उपायों को अपनाने के लिए जानकारी प्रदान की जा रही है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत धनपुर विजयपुर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए बीती 23 मार्च से लगाए गए लाॅक डाउन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए एसपीओ विजेंद्र सक्सेना, विश्वनाथ कुशवाहा, अजीत शर्मा, मनोज कुमार, दयाल मंडल, रामशंकर एवं अमन कालरा द्वारा 20 अप्रैल से लगातार ग्राम वासियों को मुंह पर मास्क लगाने सामाजिक दूरी अपनाने और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ग्राम पंचायत धनपुर विजयपुर में नियुक्त एसपीओ की टीम द्वारा उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा में काम के लिए गए लोगों के घर वापस लौटने पर आधा दर्जन ग्रामीणों को क्वाॅरेंटाइन कराया गया है जिसमें पुलिस सारथी जसपाल डोगरा द्वारा भी उल्लेखनीय भूमिका का निर्वाह किया जा रहा है। एसपीओ टीम में शामिल जागरूक युवाओं द्वारा ग्रामीणों को समय-समय पर निशुल्क मास्कों का भी वितरण कराया जाता है और सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर खाद्यान्न लेने आने वाले ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जाता है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत शंकरनगर भैंसिया के अंतर्गत ग्राम सूरजपुर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सूरत गुजरात से लौटे जंग बहादुर नामक युवक को क्वाॅरेंटाइन किया गया है। वहीं, निकटवर्ती ग्राम पंचायत झगड़पुरी, मसीत, गदरपुरा, राजपुर फतेहगंज एवं राजपुरा में भी बाहरी राज्यों से लौट कर आने वाले लोगों को क्वाॅरेंटाइन सेंटर में रखा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.