व्यापार मण्डल ने शुरू किया डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग अभियान
बेहड़ ने फीता काटकर अभियान का किया शुभारम्भ
व्यापार मण्डल ने शुरू किया डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग अभियान
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने महानगर व्यापार मंडल द्वारा आरम्भ की गई डोर टू डोर ‘स्वस्थ व्यापारी स्वस्थ समाज’ मुहिम का बाटा चैक पर रिबन काटकर शुभारम्भ किया। सभी व्यापारियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहड़ ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में सतर्कता ही जीत का मंत्र है। उन्होंने कहा कि भारत में बुनियादी व्यवस्थाओं जैसे टेस्टिंग, इलाज व पीपीई किट की कमी के चलते जनता को स्वयं ही जागरूक होना पड़ेगा। जिस थर्मल स्क्रीनिंग का बीड़ा व्यापार मंडल ने उठाया है वह कोरोना टेस्टिंग का सबसे प्रारंभिक और कारगर चरण है। इसके जरिये शरीर के तापमान का उच्च होने पर संबंधित व्यक्ति आगे इलाज के लिए सावधान हो सकता है। वहीं मास्क तो इस बीमारी से बचने के लिए अति आवश्यक है। श्री बेहड़ ने कहा कि अब समय है कि हम अपना ख्याल खुद रखें क्योंकि रोकथाम करना बाद में इलाज से बेहतर है। सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और व्यापार मंडल की इस मुहिम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करें। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राजकुमार भुड्डी ने कहा कि रुद्रपुर व्यापार मंडल द्वारा डोर टू डोर व्यापारियों व व्यापारियों के कर्मचारियों का थर्मल स्क्रेननिंग की जा रही है,निश्चित ही सरहानीय कार्य है। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा,महामंत्री हरीश अरोरा,जिला महामंत्री हंसपाल सिंह,जिलाकोषाध्यक्ष विनीत जैन,गुलशन छाबड़ा,ओमप्रकाश अरोरा,शिवम अनेजा,राजीव अनेजा, सोनू चावला, राजकुमार सीकरी, इंदरजीत सिंह, दीपक गुगलानी, प्रांजल गाबा, सोनू गाबा, पवन गाबा,अजय गाबा आदि व्यापारी उपस्थित थे।