पेयजल संकट को लेकर जल संस्थान में धरना
पेयजल संकट को लेकर जल संस्थान में धरना
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। राजपुरा में पानी के लिए मचे हाहाकार के विरोध में कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस दौरान जल संस्थान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुये जल संस्थान की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये। इस दौरान कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा जल संस्थान की लापरवाही की वजह से राजपुरा की दस से पन्द्रह हजार की आबादी पानी को तरस रही है, छोटे छोटे बच्चे पानी के लिए सुबह से रात तक दर दर भटक रहे हैं। जलसंस्थान बिल्कुल मूर्कदर्शक बना हुआ है। चेतावनी दी कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो विभाग में ताला बंदी की जायेगी। विक्रम रन्धावा व पंकज कश्यप ने कहा कि जब तक व्यवस्था ठीक नहीं होती जल संस्थान टैंकर से पानी वितरण की व्यवस्था करें। धरना देने वालों में कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू, पंकज कश्यप, हैप्पी माहेश्वरी, किरन माहेश्वरी, साहिल राज थे। इस दौरान लाॅक डाउन के नियमों का पालन किया गया।