नशा मुक्ति केंद्र में एक की संदिग्ध मौत
नशा मुक्ति केंद्र में एक की संदिग्ध मौत
गदरपुर(उद संवाददाता)। नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 45 वर्षीय शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर मृतक के शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया, जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। जानकारी के अनुसार दिनेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुर्गापुर निवासी 46 वर्षीय परमिंदर सिंह पुत्र जरनैल सिंह नशे का आदी था जिसको परिजनों द्वारा बीती 30 अप्रैल को गदरपुर रविवार बाजार के सामने स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। बीती 15 मई को अचानक परमिंदर सिंह की तबीयत खराब हो गई। केंद्र प्रभारी गुरदेव सिंह द्वारा उसे नगर के संजीवनी अस्पताल में दाखिल कराया जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने जवाब दे दिया, जिसपर उन्होंने परमिंदर सिंह के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा परमिंदर सिंह को रुद्रपुर के अमृत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिए बगैर परमिंदर सिंह के शव को घर ले जाया गया और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती परमिंदर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु की सूचना पर पुलिस ने केंद्र प्रभारी गुरदेव सिंह से जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि मृतक परमिंदर सिंह शराब के साथ-साथ स्मैक आदि का भी नशा करता था। उन्होंने बताया कि परमिंदर सिंह की मौत हृदयाघात होने से हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती परमिंदर सिंह की मौत हो जाने के मामले में परिजनों द्वारा थाने में किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई है। बहरहाल नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 45 वर्षीय परमिंदर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, क्योंकि पूर्व में नशा मुक्ति केंद्र में रह रहे 1 दर्जन से अधिक मरीज दीवार में सेंध लगाकर फरार हो गए थे और उसके बाद यहां भर्ती एक मरीज की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।