दलित महिला के भोजन बनाने पर प्रवासी युवक ने खाने से इन्कार किया, मुकदमा दर्ज
दलित महिला के भोजन बनाने पर प्रवासी युवक ने खाने से इन्कार किया, मुकदमा दर्ज
भीमताल(उद सहयोगी)। जनपद के ओखलकांडा क्षेत्र में बने संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में कुछ लोगों ने सेंटर में बन रहे भोजन को खाने से इन्कार कर दिया। कारण है कि भोजन पकाने वाली महिला दलित हैं। घटना के सामने आने के बाद से राजस्व पुलिस ने आरोपित युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हिमाचल प्रदेश से अपने गांव भूमका आए युवक दिनेश मिलकानी विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में तीन दिन से रह रहा है। प्रधान मुकेश चंद्र बौद्ध ने राजस्व पुलिस को तहरीर देकर बताया कि युवक दलित भोजनमाता के हाथ से बना भोजन करने से इन्कार कर दिया है। उसका भोजन रोज उसके घर से आ रहा है। परिवार का कोई सदस्य गेट पर रखकर चला जाता है। इसपर पट्टी पटवारी रवि पांडे ने मामले की जांच शुरू की। पूछताछ में भोजनमाता ने बताया कि युवकों ने उससे कोई अभद्रता नहीं की। वहीं, दोनों युवकों ने बताया कि स्वच्छता को देखते हुए उन्होंने भोजन करने से मना किया है। इस मामले में राजस्व पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बता दें तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेनें गुजरात से और बसों से हरियाणा व दिल्ली बड़ी तादाद में प्रवासियों को लाया जा चुका है। क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।