फायरिंग के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

0

फायरिंग के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
गदरपुर ( उद संवाददाता)। एक माह पूर्व अज्ञात बदमाशों द्वारा पिकअप वाहन पर सवार लोगों पर की गई फायरिंग के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर राजेश भट्ट द्वारा थाना गदरपुर में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 14 अप्रैल को ग्राम मझरा झुन्नी सकैनिया निवासी कश्मीर चंद के पिकअप वाहन को बौर नदी के पुल के पास लूटने का प्रयास करते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया था। बीती 18 मई को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस और एसपीओ की संयुक्त टीम द्वारा हरीपुरा मसीत चैराहे के पास एक निर्माणाधीन भवन के अंदर बैठे तीन युवकों को धर दबोचा गया जो लूटपाट की किसी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सुखवंत सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र लखमीर सिंह निवासी बरवाला थाना केलाखेड़ा, सुखदेव सिंह उर्फ कमल पुत्र सतपाल सिंह एवं कुलदीप सिंह उर्फ कुली पुत्र गुरदेव सिंह निवासी खुशहालपुर थाना गदरपुर बताया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर, 8 जिंदा कारतूस, एक चाकू और बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटर साइकिल को भी बरामद किया। पिकअप वाहन को लूटने की कोशिश और फायरिंग करने की घटना में शामिल आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह ने संयुक्त टीम के उत्साहवर्धन हेतु ढाई हजार रुपए तथा वादी कश्मीर चंद द्वारा 5000 रुपये का नगद पुरस्कार भी दिए जाने की घोषणा की गई है। आरोपियों को पकड़ने वाली संयुक्त टीम में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह, गूलरभोज पुलिस चैकी के प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश चंद नगरकोटी, सकेनिया पुलिस चैकी के प्रभारी उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, सिपाही विनोद कुमार, विवेक कुमार, गिरीश चंद के अलावा एसपीओ इंदरजीत सिंह, दिलराज सिंह, अमरजोत सिंह एवं रवि पासवान के नाम मुख्य है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने कहा कि घटना के खुलासे में एसपीओ नियुक्त किए गए युवाओं द्वारा जिस जीवटता और अदम्य साहस के बलबूते पिकअप वाहन को लूटने का प्रयास और फायरिंग करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग किया गया उसके लिए उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.