बड़ी खबर-उत्तराखण्ड में कोरोना के तीन नये केस मिले, 99 हुई संख्या 

0

उत्तराखण्ड में कोरोना के तीन नये केस मिले, 99 हुई संख्या
देहरादून(उद संवाददाता)। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार चमोली में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। जबकि पौड़ी गढ़वाल में कोरोना के दो नये केस मिले हैं। इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 99 हो चुकी है।

प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं जब कोरोना का नया मामला सामने नहीं आ रहा है। स्थिति यह कि पिछले दो दिन में यहां 8 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि दस दिन में 35 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मंगलवार को तीन नये मामले सामने आये है। गैरसैंण तहसील के पज्याणा गांव का व्यत्तिफ़ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह 15 मई को दिल्ली से घर आया था। उसे गोपेश्वर में आइसोलेशन में भेजा गया था। प्रशासन ने अब उसकी बहन, पत्नी और दो बच्चों को जीएमवीएन गैरसैंण में क्वारंटीन कर दिया है। साथ ही युवक के संपर्क मे आये लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है।  इसके अलावा जनपद पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा  और  बीरोंऽाल निवासी दो युवकों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह दोनों ही युवक गुरुग्राम हरियाणा से कोटद्वार पहुंचे थे। युवक को पीएचसी कलालघाटी में आइसोलेशन में रऽा गया है। 17 मई को सैंपल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। दूसरे प्रदेशों से लौट रहे लोग लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इससे ग्रीन जोन वाले पहाड़ी जिलों में भी मामले सामने आने लगे हैं। पिछले दस दिन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। इन दस दिनों में 35 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रदेश में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 99 पहुंच चुकी है। इससे पहले सोमवार को भी प्रदेश में कोरोना के पांच और मामले आए। जनपद देहरादून में मुंबई से देहरादून लौटी वसंत विहार क्षेत्र अंतर्गत ऋषि विहार कॉलोनी निवासी एक पुजारी की 60 वर्षीय पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिली है, जबकि जनपद नैनीताल में दिल्ली से लौटी लामाचौड़ क्षेत्र की एक महिला और उत्तरकाशी में गुरुग्राम से लौटे भटवाड़ी निवासी 23 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा रविवार को मुंबई से लौटे उत्तरकाशी का एक 35 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है। एम्स ऋषिकेश में जांच के बाद वह उत्तरकाशी अपने घर पहुंच गया। देर रात चमोली जनपद में दिल्ली से लौटा एक युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ- अमिता उप्रेती ने बताया कि दून निवासी महिला 14 मई से होम क्वारंटाइन थी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला और उनके पति को दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जबकि महिला की मां, बेटे, भतीजा और भतीजी और किरायेदार डेयरी संचालक, उसकी पत्नी और दो बच्चों को ग्राफिक एरा में क्वारंटाइन किया गया है। वहीं लामाचौड़ निवासी महिला 16 मई को पति के साथ दिल्ली से लौटी थी। गले में ऽरांस और अन्य लक्षण मिलने पर उसे एसटीएच में भर्ती करा दिया गया था। अब उसकी तीमारदारी में लगे पति को भी भर्ती कर लिया गया है। उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव आया युवक 15 मई से क्ववारंटाइन में था। उत्तरकाशी का एक अन्य केस भी एम्स ऋषिकेश में डायग्नोस हुआ है। वह अब घर पहुंच चुका है। जिस बस में वह उत्तरकाशी गया उसके चालक समेत 26 लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है। चमोली जनपद में संक्रमित पाया गया युवक 15 मई को परिवार के साथ दिल्ली से लौटा था। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। साथ ही परिवार के चार अन्य सदस्यों को आइसोलेट किया है। सभी की निगरानी की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.