हरदा ने दिल्ली में ग्रहण किया कार्यभार ,आज दून में होगा भव्य स्वागत
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आज विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया है। दिल्ली में आज दोपहर 24 अकबर रोड पर पार्टी मुख्यालय में पार्टी के वरष्ठि पदाधिकारियों ने उन्हें कामकाज की जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान हरीश रावत ने पार्टी सुप्रीमो राहुल गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील की। इससे पूर्व उन्होंने अपने आवास पर पत्नी रेणुका रावत के साथ पूजा अर्चना की। इधर पार्टी महासचिव हरीश रावत के पहली बार दूून आगमन पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। उनके समर्थकों ने यहां भव्य स्वागत की तैयारियां की हैं। जगह-जगह ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत कियाजाएगा। केंद्रीय नेतृत्व में नई जिम्मेदारी के मिलने के बाद रावत दिल्ली गये थे और उन्होंने पार्टी सुप्रीमो राहुल गांधी से मुलाकात भी की है। नई दिल्ली में कांग्रेस वर्किग कमेटी की बैठक में प्रतिभाग करने के बाद हरदा दिल्ली से देहरादून आ रहे हैं। वे आज सायं जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पर पहुंचेंगे। इस दौरान रावत के मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार व राजीव जैन उनके साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेतागण जौलीग्रैंट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से होते हुए भानियावाला, डोईवाला, हर्रावाला, रिस्पना पुल, प्रिंस चौक, दर्शन लाल चौक, घंटाघर होते हुए करीब साढ़े छह बजे कांग्रेस भवन पहुंचेंगे। कांग्रेस भवन में वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शहर के कार्यकर्ताओं को शाम छह बजे घंटाघर स्थित पटेल पार्क के समीप एकत्रित होने के लिए कहा गया है। रावत यहां से जुलूस के साथ काफिले के रूप में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। यहां प्रदेश कांग्रेस प्रदेश प्रभारी श्री अनुग्रह नारायण सिंह,प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह,नेता प्रतिपक्ष डा- इंदिरा समेत पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।