लाॅकडाउन-4 की शुरूआत,कई राज्यों में उमड़ी प्रवासी मजदूरों की भीड़,पुलिस का लाठीचार्ज

अहमदाबाद के बाद गाजियाबाद में लगी प्रवासी मजदूरों की भीड़

0

अहमदाबाद के बाद गाजियाबाद में लगी प्रवासी मजदूरों की भीड़
नई दिल्ली/अहमदाबाद( उद ब्यूरो)। लॉकडाउन – 4 की शुरुआत के पहले ही दिन देशभर में कई राज्यों में हजारों प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा हो गई है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि पुलिस को लाठीचार्ज के साथ-साथ आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़ रहे हैं। केंद्र ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनों से लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों की आवाजाही को रोकने के लिए प्रभावी तरीके से राज्य और जिलों की सीमा सील करने को कहा है। मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने उनसे सुनिश्चित करने को कहा कि शहरों में या राजमार्गों पर आवाजाही नहीं हो क्योंकि लॉकडाउन जारी है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात के अहमदाबाद में घर जाने की मांग को लेकर प्रवासी मजदूरों ने बवाल कर दिया है। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। मजदूर यहां एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे थे, लेकिन काम बंद होने के बाद वो घर जाने की मांग कर रहे थे। आज भीड़ जुटने लगी, उसके बाद मजदूरों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद अहमदाबाद पुलिस एक्शन में आ गयी और मजदूरों पर लाठीचार्ज किया गया। वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान में भी प्रवासी मजदूरों की भीड़ लगी है। इन श्रमिकों को बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश भेजा जाएगा। थोड़ी उंचाई पर काउंटर है जहां मजदूर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिस उन्हें धक्का देकर नीचे उतारने की कोशिश कर रही है, गाजियाबाद से आज 6 श्रमिक ट्रैन जाएंगी। इनमें से 3 बिहार के मुज्जफरनगर, रकसोल और पटना जबकि 3 यूपी के गोरऽपुर, आजमगढ़ और वाराणसी जाएंगी। इन ट्रेनों के माध्यम से करीब 7 हजार श्रमिक जाएंगे। यूपी के मेरठ में भी रेलवे स्टेशन पर भीड़ जमा हो गयी है। लॉकडाउन के दौरान मेरठ में फंसे मजदूरों को आज बिहार के लिए रवाना किया जाना है। मेरठ सिटी स्टेशन से शाम 4 बजे श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी, जो बिहार के अररिया जिले पहुंचेगी। इस ट्रेन में करीब 1600 मजदूर मेरठ से रवाना किए जाएंगे। मजदूरों के पहुंचने के लिए प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक-चैबंद कर ली हैं। आज सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मजदूर मेरठ के सिटी स्टेशन पहुंच गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.