31 वाहिनी पीएसी में होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित
31 वाहिनी पीएसी में होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। 31वीं वाहिनी पीएसी परिसर में गत दिवस सेनानायक ददन पाल के प्रयासों से कोविड19 कोरोना महामारी से बचाव एवं इसके रोकथाम के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सेनानायक ददन पाल ने फीता काटकर किया। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी बीना बर्गली निगम ने आयोजित शिविर में वाहिनी के उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिजनों को कोविड19 कोरोना महामारी से बचाव एवं इसकी रोकथाम के लिए विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि महामारी के दौरान हर व्यक्ति को क्या करना चाहिए और क्या नहीं। उन्होंने बताया कि महामारी से निपटने के लिए सर्वप्रथम स्वयं के भीतर रोगों से लड़ने की क्षमता पैदा करनी होगी और इसके लिए हर व्यक्ति को नियमित रूप से व्यायाम करना होगा साथ ही पौष्टिक आहार भी लेना होगा। डाॅ. निगम ने बताया कि होम्योपैथिक दवा अर्सेनिकएएलबी-3 लेने वाले व्यक्ति के भीतर शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने सभी से साफ सफाई के प्रति भी जागरूक होने की अपील की। सेनानायक ददन पाल ने डाॅ. निगम का वाहिनी की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहां की उनके द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए जो भी उपाय बताए गए हैं वाहिनी के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन इसका पालन करेंगे। शिविर के दौरान वाहिनी के समस्त 1252 अधिकारियों, कर्मचारियों को होम्योपैथिक दवा का वितरण भी किया गया। इस मौके पर सहायक सेनानायक पीडी जोशी, शिविर पाल राजेंद्र कोश्यारी, सूबेदार सैन्य सहायक दिनेश चंद उपाध्याय, होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग के फार्मासिस्ट उपेंद्र नाथ गुप्ता,पीसी अनिता राणा, खुर्शीद अली,रमेश चन्द्र, लक्ष्मीचंद, बंटी कुमार व संजय कुमार आदि थे।