पिता ने ही मौत के घाट उतारा था मासूम आदिल को

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कई रहस्यों से उठा पर्दा

0

पिता ने ही मौत के घाट उतारा था मासूम आदिल को
काशीपुर(उद संवाददाता)। मासूम आदिल की मौत भूख प्यास से नहीं हुई बल्कि पिता द्वारा बेरहमी से पीट-पीटकर बच्चे को मौत के घाट उतारा गया था । पीएम रिपोर्ट आने पर मानवीय संवेदनाओं को तार-तार करने वाली एक ऐसी कहानी प्रकाश में आई जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए इस खुलासे से डाॅक्टर भी हैरत में हैं। बच्चे के सिर की हड्डी टूटी हुई थी और शरीर पर ब्लेड से काटे जाने के निशान मिले हैं। पुलिस ने मृतक की दादी जायदा की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया है। ज्ञातव्य है कि नगर निगम में परिचारिका जायदा को मोहल्ला कटरा मालियान में ही कर्मचारी क्वार्टर मिला हुआ है। जहां जायदा का बेटा मोहम्मद सलीम और पोता आदिल (5) के साथ रहते थे। सलीम की हरकतों से तंग जायदा खुद पिछले कुछ महीनों से रामनगर में बड़े बेटे के साथ रहती है। गुरुवार रात सलीम ने पड़ोसियों को बताया कि उसका बेटा आदिल बेसुध है। पड़ोसी कमरे में देखने गए तो आदिल बिस्तर पर पड़ा था। उसकी मौत हो चुकी थी। इस बीच सलीम मौके से फरार हो गया । पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टर ने बताया कि मासूम के सिर के पास की हड्डी टूटी हुई थी। दिमाग में खून के थक्के जमे थे, जबकि पूरे शरीर पर चोट और ब्लेड से काटे जाने के निशान मिले हैं। इन चोटों की वजह से ही बच्चे की मौत हुई है। मृतक की दादी जायदा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका बेटा मोहम्मद सलीम नशा करने और जुआ खेलने का आदी है। वह आए दिन आदिल की पिटाई करता रहता था। जायदा ने कहा कि सलीम उसे भी कई बार जान से मारने की कोशिश कर चुका है। इसलिए वह दूसरे बेटे के साथ रहती है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सलीम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हत्या की वजह प्रकाश में आने के बाद आसपास के लोग घटना को लेकर हैरत में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.