दो पक्षों में खूनी संघर्ष,दर्जनों घायल
गिन्नीखेड़ा में चली तलवारें लाठी डण्डे,पुलिस ने भांजी लाठियां
दो पक्षों में खूनी संघर्ष,दर्जनों घायल
काशीपुर(उद संवाददाता)। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम गिन्नीखेड़ा में देर रात दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में महिला समेत दर्जनों लोग गंभीर रूप से लहूलुहान हुए। पुलिस को जैसे ही मामले की भनक लगी वह तत्काल मौके पर पहुंच गई। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। घायलों में आधा दर्जन की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। इनमें से एक को सरकारी अस्पताल से रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के दौरान मरहम पट्टी कर घर भेजा । घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बरकरार है। जानकारी मिली है कि आईटीआई थाना अंतर्गत पैगा चैकी क्षेत्र के ग्राम गिन्नी खेड़ा निवासी शोभाराम का पुत्र विनोद रात लगभग 9ः30 बजे गांव के ही साब्बे नामक व्यक्ति की दुकान पर बंडल लेने आया। यही दुकान पर बैठे कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विनोद की बहस हो गई। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया और तलवार लाठी डंडों से लैस दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। त्यक्षदर्शियों की माने तो पहलवानी व खेल तमाशा करने वाले दर्जनों कलाबाजों ने घर की महिलाओं को साथ लेकर पलक झपकते दूसरे पक्ष के घरों पर चढ़ाई कर दी और ईंट पत्थर बरसाते हुए घर में घुसकर महिलाओं समेत वहां मौजूद लोगों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। मारपीट की घटना में बंटी (25) पुत्र पप्पू, संजीव (27) पुत्र बनवारी, बलवीर (24) पुत्र शिवचरण, बनवारी (50) पुत्र पूरन सिंह, रवि (30) पुत्र बनवारी, सुधीर (20) पुत्र शिवचरण, साब्बे (48) पुत्र महेंद्र के अलावा कलाबाज गुट का कुश्ती चैम्पियन सुमित कुमार (26) पुत्र विनोद कुमार, विनोद कुमार (52) पुत्र शोभाराम, सत्यवान पुत्र शोभाराम व् विनोद की पत्नी हिंसक घटना में चोटिल हुए। घायल साब्बे के सिर में 18 टांके आये हैं। मारपीट की इस घटना में छुट्टी पर आए एक सीआरपीएफ के जवान की भी पिटाई किए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वह साब्बे की दुकान पर था। कलाबाजों ने पहले दूसरे पक्ष के घरों पर ईट पत्थर बरसाते हुए जमकर लाठी-डंडे चलाए। इसके बाद उन्होंने साब्बे की ओर रुख किया। साब्बे के बारे में सूत्रों का कहना है कि वह लंबे अरसे से कानून की आंख में धूल झोंककर अवैध शराब की बिक्री में लिप्त है। लाॅक डाउन मे हुई हिंसक झड़प के बाद गांव में तनाव की स्थिति व्याप्त है। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए आज सुबह दोनों पक्षों को थाने में तलब किया। उधर दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ कार्यवाही को लेकर आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर दी गई।
मेडिकल बनाने के नाम पर मांगा सुविधा शुल्क
काशीपुर। आरोप है कि घायलों को अस्पताल लाए जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद स्टाफ ने मेडिकल बढ़ा-चढ़ा कर बनाने के नाम पर 1500 रुपयों की मांग की। घायल के तीमारदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उसके जेब में 500 रुपये पड़े थे उसने फोन करके बाकी की रकम घर से मंगवाया तब कहीं जाकर मेडिकल तैयार हो सका। राजकीय चिकित्सालय की व्यवस्था के बारे में लोगों का कहना है कि अस्पताल में सुविधा शुल्क के बूते कुछ भी कराया जा सकता है। इसलिए अक्सर ऐसे मामले प्रकाश में आने के बाद भी इसकी जांच नहीं की जाती।