पाॅजिटिव मिले युवक की खंगाली जा रही ट्रेवल हिस्ट्री
सेम्पलिंग के लिए चार लोगो को गुलड़िया से लाया गया अस्पताल, डाॅक्टर व ड्राइवर की भी होगी जांच
पाॅजिटिव मिले युवक की खंगाली जा रही ट्रेवल हिस्ट्री
काशीपुर(उद संवाददाता)। राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो मरीजों की जांच रिपोर्ट लगातार पाॅजिटिव आने के बाद जहां अस्पताल स्टाफ में हड़कंप देखा जा रहा है वहीं पुलिस प्रशासन तेजी से बढ़ते संक्रमण को लेकर और भी सतर्क व चैकन्ना हो गया है। कोरोना के नोडल अधिकारी डाॅ. अमरजीत साहनी ने बताया कि ग्राम गुलड़िया के जिस युवक की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है वह मुंबई में एक सैलून पर कटिंग किया करता था। मुंबई से आने के बाद दोनों भाई खुफिया रास्तों से घर पहुंच गए। घर से लाकर दोनों को राजकीय चिकित्सालय में आईसोलेट किया था। जांच रिपोर्ट में एक की रिपोर्ट नेगेटिव तथा दूसरे की पाॅजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ गुलड़िया पहुंची। यहां संक्रमित युवक के परिजनों समेत उसके मामा तथा पूर्व प्रधान के परिवार को होम कोरोटीन्न करने के बाद चार लोगों को सैंपलिंग के लिए गवर्नमेंट हाॅस्पिटल लाया गया। डाॅ साहनी ने बताया कि इसके अलावा राज्य की सीमाओं से लाए गए मुंबई तेलंगाना व केरल के 25 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। डाॅ साहनी ने यह भी बताया कि राजकीय चिकित्सालय में कोरोना पाॅजिटिव का एक और केस मिलने के बाद सोमवार को अस्पताल के एक डाॅक्टर व ड्राइवर का सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजा जाएगा। डा. साहनी ने बताया कि बाजपुर रोड स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान के एकांतवास सुविधा केंद्र में कुल 118 मरीजों को भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि 24 घंटों के भीतर लगभग 134 लोगों को अलग-अलग स्थानों पर कोरोटीन्न करने की व्यवस्था की गई है।