राजकोट में मजदूरों ने काटा हंगामा,कई वाहनों को क्षतिग्रस्त
राजकोट। लॉकडाउन-4 की शुरूआत हो गई है हांलाकि देशवासी केंद्र सरकार की गाईडलाईन के इंताजर में है। जबकि प्रवासी मजदूरों के गृह राज्य लौटने को सिलसिला जारी है। वहीं आज हरियाणा, पंजाब, दिल्ली के बाद गुजरात के राजकोट में भी घर जाने की मांग को लेकर प्रवासी मजदूर सड़क पर उतर आए। गुजरात के राजकोट में शापर-वेरावल हाईवे पर रविवार को आक्रोशित मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित मजदूरों ने तोडफोड़ की और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान मजदूरों को शांत कराने की कोशिश में राजकोट के पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा घायल हो गए. वहीं, पत्रकार और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. काफी मशक्कत के बाद मजदूरों को घर भेजने का आश्वासन देकर प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह शांत कराया। बताया जा रहा है कि 500 से अधिक मजदूर अपने गृह राज्य जाने के लिए निकले थे। जब ये निर्धारित स्थान पर पहुंचे तो परिवहन के किसी भी साधन की व्यवस्था नहीं थी और वे हंगामा करने लगे। प्रवासी मजदूरों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. मजदूरों के हंगामा करने की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक बलराज मीणा इन्हें समझाने के लिए मौके पर पहुंचे। तोड़फोड़ के दौरान उन्हें भी चोट आई है।