वंदेमातरम ग्रुप ने अन्नदान अभियान के पचास दिन पूरे किये

0

वंदेमातरम ग्रुप ने अन्नदान अभियान के पचास दिन पूरे किये
हल्द्वानी। वन्देमातरम ग्रुप ने आज अन्न दान अभियान के सफलतम 50 दिन पूरे किए। लाॅक डाउन के 50वें दिन भी वन्देमातरम ग्रूप का राशन वितरण कार्य जारी रहा। ग्रुप द्वारा आज भी राजपुरा क्षेत्र में काफी लोगों को राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक सदस्य शैलेन्द्र सिंह दानू ने बताया कि ग्रुप द्वारा लगातार 50 दिनों से जरूरतमंदों को राशन वितरण किया जा रहा है। जिसमें अभी तक 3500 किट वितरित की जा चुकी है। चाहे वह किसी भी वर्ग के हों और इसके साथ ही साथ उनके द्वारा अब छोटे बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराया जा रहा है और दैनिक उपयोग में आने वाली दवाइयां इंसुलिन हार्ट से संबंधित दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। वंदे मातरम ग्रुप द्वारा सेनेटरी पैड भी वितरित किए जा रहे हैं। नेपाल मूल के हल्द्वानी में फंसे हुए भाई बहनों के लिए राशन वितरण के साथ-साथ गैस सिलेंडर का वितरण भी वंदे मातरम ग्रुप द्वारा किया गया है। इसमें भावना आर्य, अभिनव वाष्र्णेय, प्रदीप गौतम, हिमांशु पांडे, चंद्रशेखर परगाई, ललित परगाई, रविंद्र बिष्ट, विजय कुमार, अंकित टम्टा, वीर जोशी, मनीष बसानी, विशाल चैधरी, पारस खनायत, उमेश बचखेती, विरेंद्र जोशी, सार्थक अग्रवाल, सिद्धार्थ आर्य, हर्ष कश्यप आदि सदस्य सेवा में लगे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.