कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने राकेश भुड्डी का जाना हाल-चाल

0

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने राकेश भुड्डी का जाना हाल-चाल
गदरपुर(उद संवाददाता)। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने आवास विकास वार्ड नंबर 6 में पूर्व पालिकाध्यक्ष अंजू भुड्डी के आवास पर पहुंचकर उनके पति राकेश भुड्डी का हालचाल जाना। बता दें कि कुछ दिन पूर्व राजेश भुड्डी का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया था, जिसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को हुई तो उन्होंने शनिवार को उनके आवास पर पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जानते हुए स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने उनके परिवार के सभी सदस्यों से भी मुलाकात की और कोरोनावायरस जैसी महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की। क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष भगवानदास हुड़िया द्वारा कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को उर्वरक एवं दवाइयों को रखने के लिए करीब 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले समिति के गोदाम के निर्माण कार्य को कराए जाने की आवश्यकता के दृष्टिगत एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर किसानों द्वारा तहसील मुख्यालय में खतौनी आदि न मिलने से होने वाली परेशानी के मद्देनजर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर अरविंद पांडे द्वारा मुख्य सचिव से वार्ता कर किसानों को होने वाली परेशानी का जल्द से जल्द समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता तिलक राज गंभीर, सुभाष गुंबर,राजेश गुम्बर मिन्नी, भाजपा गदरपुर मंडल अध्यक्ष चंकित हुडिया, जगदीश सिंह संधू, राजेश भुड्डी, नरेश शर्मा एवं हनुमत भुड्डी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.