अलविदा, जुमा व ईद की नमाज की मांगी अनुमति

उलेमा कौन्सिल ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

0

अलविदा, जुमा व ईद की नमाज की मांगी अनुमति
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। उत्तराखण्ड उलेमा कौन्सिल के एक प्रतिनिधि मण्डल ने अमीरे शरीअत उत्तराखण्ड मौलाना जाहिद रजा रिजवी, अध्यक्ष,उलेमा कौन्सिल के नेतृत्व में जिलाधिकारी एवं कार्यवाहक कमिश्नर डा0 नीरज खैरवाल को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कौन्सिल के अध्यक्ष मौलाना जाहिद रजा रिजवी ने कहा कि रमजानुल मुबारक का पवित्र महीना चल रहा है। इस महीने का अन्तिम जुमा अलविदा जुमा कहलाता है और रमजान के 30 रोजे समाप्त होने पर ईद-उल- फितर का बड़ा त्यौहार मनाया जाता है, अलविदा जूमे में मस्जिदों में बड़ी नमाज अदा की जाती है और ईद के मौके पर ईदगााह में साल में एक बार मुसलमान नमाजे ईद अदा करता है। मौलाना रिजवी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने लाॅकडाउन में काफी सहूलतें दी हैं। मसलन शराब की दुकाने खुलवा देना, ट्रेन चलवा देना, बसों और प्राईवेट वाहनों के जरिये फसे हुए लोगों को उनके घरों तक पहुंचाना, देश विदेश से लोगो को हवाई जहाज के द्वारा अनके गन्तव्य तक पहुंचाना, अधिकतर फैक्ट्रियों का खुल जाना, बाजारों का ज्यादातर हिस्सा खुल जाना और बहुत सारी छूट ये दर्शाती हैं कि 17 मई के बाद या तो लाॅकडाउन बिल्कुल समाप्त हो जायेगा या और ज्यादा छूट दी जायेगी। कहा कि अगर ऐसा होता है तो 22 मई को अलविदा जुमे की नमाज परम्परागत तौर पर मस्जिदों मे लाउडस्पीकर के साथ अदा करने की अनुमति दी जाये, 24 या 25 मई को ईदगााह में ईद की नमाज अदा करने की अनुमति दी जाये, अलविदा जुमा और ईद के अवसर पर मस्जिदों व ईदगाहों के आस-पास सुरक्षा, सफाई, बिजली, पानी व चूने आदि का विषेश प्रबनध किया जाये। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालो में कौन्सिल के अध्यक्ष मौलाना जाहिद रजा रिजवी,रजा सोसाइटी के सचिव मुहम्म्द फैजान, अशरफी, सुहेल खां, अरशद खां, अजहर खां आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.