बाजपुर कोतवाल भट्ट हुए निलंबित

संजय पाण्डे बाजपुर के नये कोतवाल

0

बाजपुर कोतवाल भट्ट हुए निलंबित
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने किशोरी के लापता होने के मामले में लापरवाही बरतने पर बाजपुर के कोतवाल नंदाबल्लभ भट्ट को भी निलंबित कर वहां नये कोतवाल की तैनाती कर दी है। बाजपुर कोतवाली में नंदा बल्लभ बतौर कोतवाल तैनात थे। एसएसपी ने उनके स्थान पर एसआईटी में तैनात संजय पाण्डे को बाजपुर का नया कोतवाल नियुक्त किया है। बता दें बन्नाखेड़ा क्षेत्र में 29 अप्रैल को एक किशोरी जंगल गई थी लेकिन घर नहीं लौटी परिजनों ने खोजबीन की लेकिन किशोरी का पता नहीं चला। मामले की तहरीर पुलिस भी दी गयी। बाद में दबिश देकर कालागढ़ से लापता किशोरी को बरामद करने के साथ ही किशोरी के बयानों के आधार पर दाबका पार निवासी राजू और दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि किशोरी के लापता होने के बाद परिजनों ने तीन युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए चैकी में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और लापरवाही बरती। जिस पर किशोरी के परिजनों ने डीजीपी को पत्र लिखकर शिकायत की थी। जिसके बाद एसएसपी राजेश भट्ट, सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने जांच की मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आयी। जिस पर बीते दिवस एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चैकी इंचार्ज अशोक काण्डपाल को लाईन हाजिर कर दिया था और चैकी में तैनात मुंशी बलवंत को निलंबित किया था। आज इस मामले में कोतवाल नंदाबल्लभ भट्ट पर भी गाज गिर गयी। एसएसपी ने कोतवाल को भी निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर एसआईटी में तैनात संजय पाण्डे को बाजपुर का नया कोतवाल बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.