ट्रेन से गायब हुए 167 प्रवासी
ट्रेन से गायब हुए 167 प्रवासी
हरिद्वार(उद सहयोगी)। गुजरात के सूरत से एक दिन पहले हरिद्वार पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में आ रहे प्रवासियों में से 167 लोग गायब मिले हैं, जिसके बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। अब गायब प्रवासियों की खोज शुरू कर दी गई है। एक साथ इतने लोगों के लापता होने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई। मंगलवार रात को सूरत से जो श्रमिक एक्सप्रेस पहुंची थी, उसमें 1340 लोगों के सवार होने की बात बताई गई थी। जब एक-एक बोगी से लोगों को उतारकर उनकी गिनती की गई तो कुल 1173 लोग ही निकले। इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए और सूरत के अधिकारियों से संपर्क किया। डीएम सी रविशंकर ने बताया कि ट्रेन रास्ते में कहीं रुकी है या इसकी गति धीमी होने के दौरान लोग उतरे हैं, इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है। साथ ही सूरत के अधिकारियों से संपर्क कर सभी लोगों के नाम और पते मांगे जा रहे हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कितने लोग वहां से ट्रेन में सवार हुए। अगर यह सामने आया कि ये लोग रास्ते में ट्रेन से उतरे हैं और खुद सामने नहीं आए तो सभी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।