व्यापारियों ने जताया वित्त मंत्री एवं सरकार का आभार
लालकुआं। जीएसटी की बैठक में सरकार द्वारा व्यापारियों को राहत प्रदान करते हुए 10 लाऽ टर्नओवर के स्थान पर अब 20 लाऽ टर्नओवर की छूट देने तथा 5 करोड़ रुपए तक का कारोबार करने वालों को 1 महीने के स्थान पर 3 महीने में रिटर्न फाइल करने की छूट देने पर व्यापारियों ने वित्त मंत्री एवं सरकार का आभार व्यत्तफ़ किया। दिल्ली में 28 वी जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेकर तीनपानी अपने आवास पहुंचे उत्तराऽंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का लालकुआ के व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया राज्य के व्यापारियों को जीएसटी में मिली छूट के मद्देनजर व्यापारियों ने वित्त मंत्री का आभार जताया । इस दौरान वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्य के व्यापारियों की परेशानियों को देऽते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। 10 लाऽ रुपए टर्नओवर वाले व्यापारियों को राहत प्रदान करते हुए अब 20 लाऽ रुपए टर्नओवर पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता की गई हैं। इसके अलावा डेढ़ दर्जन आवश्यक वस्तुओं में जीएसटी 28 फीसदी से 18 फीसदी तक कम कर दी गई है। साथ ही बैठक में जीएसटी एक्ट में संशोधन करने का निर्णय भी जीएसटी काउंसिल द्वारा लिया गया है। जिसे इसी लोकसभा सत्र के दौरान लोकसभा सदन में प्रस्तुत किया जाएगा। वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि राज्य के व्यापारियों के हित को देऽते हुए जीएसटी काउंसिल ने उत्तराऽंड को बेहद राहत दी है। उन्होंने बताया कि 5 करोड रुपए का कारोबार करने वाले व्यापारियों को अब तक प्रतिमाह रिटर्न दािऽल करना पड़ता था। उनकी परेशानी को देऽते हुए अब उन्हें एक माह के स्थान पर प्रत्येक तीन माह में रिटर्न फाइल करना होगा। जीएसटी की बैठक में व्यापारियों को राहत देने पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल लालकुआं के महामंत्री दिनेश लोहनी, उपाध्यक्ष महेश भट्टð, योगेश उपाध्याय,संजय अरोरा, वसीम अहमद, शेऽर जोशी, अनूप भाटिया,अरुण प्रकाश बाल्मीकि सहित तमाम व्यापारियों ने उनका आभार जताया।