बड़ी खबर- उत्तराखण्ड में आज कोरोना के तीन मरीज
अब प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 72 हुई
बड़ी खबर- उत्तराखण्ड में आज कोरोना के तीन मरीज
अब प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 72 हुई
देहरादून(उदसंवाददाता)। राज्य में आज एक के बाद एक तीन कोरोना मरीज सामने आये है। प्रदेश में एक ही दिन में तीन मरीज सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार देहरादून,अल्मोड़ा के बाद अब यह तीसरा कोरोना मरीज का मामला नैनीताल जिले से जुड़ा है। बताया जाता है कि तीसरा कोरोना मरीज नैनीताल जिले के हल्द्वानी का रहना वाला है। जो महाराष्ट्र के अमरावती से आया था। इससे पूर्व एक मामला अल्मोड़ा जिले का था जो रानीखेत का रहने वाला है जो गुड़गांव से लौटा था। अब राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 72 हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के जिस युवक की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है वह अमरावती, महाराष्ट्र से लौटा था। वही दूसरा युवक गुरूग्राम से रानीखेत,अल्मोड़ा आया था। स्वास्थ्य खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसका सैम्पल लेकर कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसकी रिपोर्ट आज पाॅजिटिव आई। युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल में ले जाया जा रहा है। वही इससे पूर्व आज देहरादून में महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी। 60 वर्षीय महिला पिछले दिनों दिल्ली से लौटी थी। जिस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस महिला का सैम्पल भी कोरोना टेस्ट के लिये भेज गया। आज प्रातः उसमें भी कोरोना की पुष्टि हुई। उक्त महिला रायपुर के पुलिया नंबर-6 की निवासी है। यह महिला दिल्ली से इलाज कराकर लौटी थी। आज उत्तराखण्ड में दो कोरोना पाॅजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन देहरादून निवासी महिला,अल्मोड़ा निवासी युवक और नैनीताल जिला निवासी युवक के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित करने में जुटा है। अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 72 हो गयी है।