युकांईयों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
युकांईयों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। उत्तराखंड युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपे। वक्ताओं ने कहा कि इस समय देश और प्रदेश के लोगों के सामने गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह लोगों को राहत दे। प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि वर्तमान में सरकार को चाहिए कि वह सभी स्कूलों व महाविद्यालयों की सभी प्रकार की फीस माफ होनी चाहिए और किसी भी अभिभावक के ऊपर दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए। साथ ही साथ इन संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मियों के वेतन में कटौती नहीं की जानी चाहिए। सरकार को चाहिए कि ऐसी व्यवस्था प्रदेश में बने। ऐसे समय में लोगों का 3 माह का बिजली और पानी का बिल माफ किया जाना चाहिए जिससे कि आमजन को कुछ राहत मिल सके। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलेभर में भी ज्ञापन दिए। ज्ञापन देने वालों में हल्द्वानी में गजेंद्र गोनिया, उमेश भीनमाल, कालाढूंगी में गोविंद गोस्वामी, अर्णव कंबोज, हरीश मेहरा, रामनगर में जिला उपाध्यक्ष दीप गुणवंत, राहुल नेगी, तनुज दुर्गापाल, कमल तिवारी, लालकुआं में कमल दानू, भीमताल में नीरज कुमार मोनू आदि ने ज्ञापन सौंपा।