24 घंटों में 122 लोगों की मौत

74 हजार 281 लोग संक्रमित , एक दिन में सबसे ज्यादा 1931 ठीक हुए

0

24 घंटों में 122 लोगों की मौत
नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। देश में संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। पिछले 24 घंटों में 122 लोगों की मौत हुई है। वहीं, तीन हजार 525 नए मामले सामने आए हैं। बड़ी बात यह है कि पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा 1931 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अब तक 74 हजार 281 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 2415 लोगों की मौत हो चुकी है। 24 हजार 386 लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 921, गुजरात में 537, मध्य प्रदेश में 225, पश्चिम बंगाल में 198, राजस्थान में 117, दिल्ली में 86, उत्तर प्रदेश में 82, आंध्र प्रदेश में 46, तमिलनाडु में 61, तेलंगाना में 32, कर्नाटक में 31, पंजाब में 32, जम्मू-कश्मीर में 10, हरियाणा में 11, बिहार में 6, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2, और मेघालय में एक मौत हुई है। बता दें कि देश में इस वायरस के संक्रमण से मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 3.74 प्रतिशत है। सोमवार तक 2.37 प्रतिशत मरीज आईसीयू में थे जबकि 0.41 प्रतिशत वेंटिलेटर और 1.82 प्रतिशत आॅक्सीजन सपोर्ट पर। भारत में इस समय 347 सरकारी लैब और 137 प्राइवेट लैब है जहां कोरोना का टेस्ट हो सकता है। अब तक कुल 17,62,840 टेस्ट किए का चुके है। भारत में अब रोजाना एक लाख टेस्ट करने की क्षमता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.