आर्थिक पैकेज में किसे क्या मिलेगा शाम चार बजे होगा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण होंगी मीडिया से मुखातिब

0

नई दिल्ली(उद ब्यूरो) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे मीडिया से मुखातिब होंगी। इसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगी। बता दें कि वित्त मंत्री पहले ही मार्च के अंत में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक राहत पैकेज का एलान कर चुकी हैं। इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अब तक करीब 5.24 लाख करोड़ रुपये के कदमों का एलान देश के विभिन्न सेक्टर्स, इंडस्ट्री के लिए कर चुका है। इस रकम को जोड़ दें तो करीब 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के एलान पहले ही हो चुके हैं। लिहाजा वित्त मंत्री आज बाकी बचे हुए 13 लाख करोड़ रुपये की रकम का बंटवारा किस तरह किया जाएगा, इसके बारे में जानकारी देंगी। बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पैकेज के जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपये का संबल मिलेगा। 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा। पीएम मोदी ने कहा था कि हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, इसके अलावा जो रिजर्व बैंक के फैसले थे, और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है। ये पैकेज भारत की जीडीपी का करीब 10 फीसदी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.