अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाया अभियान
गदरपुर (उद संवाददाता)। मुखबिर से मिली सूचना पर लाॅक डाउन में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने सैकड़ों लीडर लाहन को तो नष्ट किया ही साथ ही 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के अलावा शराब बनाने के उपकरणों को भी बरामद किया है। कच्ची शराब बनाने के मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम सुख शांति नगर के पास ठंडी नदी के किनारे अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ छापामार अभियान चलाया। छापामार अभियान के दौरान कच्ची शराब के निर्माण में लगे लोग पुलिस टीम को लेकर मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए। पुलिस टीम ने मौके से 30 लीटर अवैध शराब सहित शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले ड्रम, मटका, बाल्टी, पाइप आदि उपकरणों को तो बरामद किया ही, मौके से सैकड़ों लीटर लाहन को भी नष्ट किया। जांच पड़ताल के उपरांत पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण के दौरान मौके से भाग निकलने में कामयाब हुए ग्राम सुख शांति नगर निवासी परमजीत सिंह उर्फ पम्मी पुत्र दर्शन सिंह एवं गुरमीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह के खिलाफ धारा 60)2) आबकारी अधिनियम, धारा 188 आईपीसी एवं 51 )बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। छापामार टीम में उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र तिवारी सिपाही राकेश कुमार कमलेश नेगी विवेक कुमार एवं होमगार्ड दीपक शर्मा आदि मौजूद थे। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। बताया कि मामले की जांच गूलरभोज पुलिस चैकी के उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र को सौंपी गई है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post
Next Post