हरदा बोले-सीएम के बयान से हुई तकलीफ

0

हरदा बोले-सीएम के बयान से हुई तकलीफ
देहरादून(उद संवाददाता)। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लाॅकडाउन में फंसे हजारों प्रवासियों की घर वापसी पर कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जाहिर करने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा वीसी के दौरान उत्तराखंड में कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम को लेकर दिये बयान पर सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट में पूर्व सीएम हरदा ने कहा है कि  माइग्रेंट वर्कर्स, जो अपने गाँव लौट रहे हैं, उनको लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि, उनमें 25 हजार संभावित  कोरोना संक्रमित हो सकते हैं और जिनमें एक बड़ी संख्या, कोरोना पाॅजिटिव भी होंगे। मैं समझता हूँ कि, मुख्यमंत्री जी को इस बयान को संशोधित करना चाहिये। उत्तराखंड जैसे राज्य के लिये 25000 की संख्या बहुत बड़ी है और इससे गांव-गांव में लोगों में आशंका पैदा हो जायेगी। मैं, पहले से ही सुझाव दे रहा हूँ कि, आप विकासनगर, ऋषिकेश, देहरादून, कोटद्वार, रामनगर, हल्द्वानी, टनकपुर, जितने भी हमारे प्रवेश द्वार हैं, उत्तराखंड के गांवों के लिये और जिसमें हरिद्वार भी सम्मिलित है। आप, उनमें क्वारंटाईन फैसिलिटीज को बढ़ाईये, ताकि जो बाहर से आ रहे हैं, उनको यहां क्वारंटाईन में रखा जाय। मैं, यह समझ नहीं पा रहा हूँ कि, ग्राम प्रधान कैसे, उनको क्वारंटाईन में रख पायेंगे, क्योंकि गाँवों में ये सुविधाएं, हैं नहीं। ग्राम प्रधानों को जिम्मेदारी दीजिये, उनकी मदद लीजिये, मगर ऐसी जिम्मेदारी उनको नहीं सौंपनी चाहिये, जिसको वो पूरा नहीं कर सकते। बहरहाल ये 25,000 संक्रमित होने की संभावना वाले बयान पर, मैं आपत्ति तो नहीं कहूंगा, लेकिन मुझे तकलीफ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.