स्टेशनों के बाहर मजदूरों की उमड़ी भारी भीड़,हंगामा
स्टेशनों के बाहर मजदूरों की उमड़ी भारी भीड़,हंगामा
नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। लाॅकडाउन के बीच आज शाम से एसी स्पेशल ट्रेन चलने की घोषणा को लेकर राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात में कई रेलवे स्टेशनों के बाहर सुबह से ही मजदूरों की भारी भीड़ जमा होने लगी। कई जगहों पर मजदूरों ने हंगामा भी किया। हालात इतने बदत्तर हो गए कि भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। सुबह से ही गुजरात के सूरत में बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर जमा हो गए और पटरी पर उतरकर हंगामा करने लगे। जब लोग नहीं माने तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस लोगों को समझा बुझाकर वापस भेजने की कोशिश कर रही है। दरअसल सूरत में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर और कामगार काम करते हैं। महाराष्ट्र के पालघर के बोईसर तारापुर में बिहार से आए मजदूरों ने ट्रेन चलाने की मांग को लेकर हंगामा किया। मजदूरों का कहना है कि वो बिहार में अपने घर लौटना चाहते हैं, लेकिन ट्रेन की व्यवस्था नहीं है। अब ये सभी मजदूर-कामगार ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घर जाने के लिए प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा हो गई।