मार्केट और बैंकों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। लाॅक डाउन के बीच ग्रीन जोन में दी जा रही ढील को यहां लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया है। मार्केट और बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंस की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियों को लोग बड़े खतरे का संकेत मानने लगे हैं। ज्ञातव्य है कि संक्रमण की तेजी से फैलने की संभावना के मद्देनजर प्रशासन द्वारा यहां लोगों को लगातार घरों में रहने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अपील की जा रही है लेकिन इसके बावजूद समाज का बड़ा तबका प्रशासन की अपील को नजरअंदाज करते हुए महामारी के संक्रमण को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। बीते 4 मई से आॅड इवन फार्मूले के तहत खुल रही मार्केट में बेतहाशा उमड़ रही भीड़ बड़े खतरे का संकेत है वहीं दूसरी ओर बैंकों के बाहर अपनी बारी के इंतजार में खड़े लोग पहले प्रवेश पाने के चक्कर में एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते देखे गए। आज सुबह रेलवे स्टेशन रोड पर माल गोदाम गेट के सामने स्थित बैंक के बाहर जुटी भीड़ का नजारा देख उधर से गुजर रही पुलिस टीम भौचक रह गई। हालांकि महिला एसआई ने तत्काल गाड़ी से उतरकर बैंक के बाहर जुटी भीड़ को कतार बंद किया लेकिन पुलिस के जाने के बाद लोगों ने एक बार फिर नियम कायदों को दरकिनार कर दिया। ऐसे ही माता मंदिर रोड पर स्थित बैंक के सामने ग्राहकों द्वारा खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। मजे की बात तो यह है कि नियम कायदों को नजरअंदाज करने वाले अधिकांश लोग शिक्षित देखे जा रहे हैं। इनके द्वारा जानबूझकर की जा रही हरकतों से आम समाज महामारी के खतरे के और करीब आता जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.