दबंगों का तांडव, हमले में महिला गंभीर

महिला पुलिस कर्मी से भी अभद्रता, प्रधान पति हिरासत में

0

किच्छा (उद संवाददाता)। पुलभट्टा थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान पति और उसके एक साथी ने दबंगई दिखाते हुए महिला पुलिसकर्मी सहित एक महिला व एक अन्य व्यत्तिफ के साथ गाली गलौज, अभद्रता व मारपीट की। हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। पीड़ित पुलिसकर्मी की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया। पूरे मामले में ग्राम प्रधान पति व पुलिसकर्मियों के बीच मामले को कुछ लोगों ने समझौता कराते हुए रफा दफा कर दिया। जबकि घर में हुए हमले के मामले में थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। उधर ग्राम प्रधान पक्ष ने भी ग्रामीण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम प्रधान पति व ग्राम प्रधान की दबंगई का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो तथा पीड़ित ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार किच्छा में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी अपनी भाभी को साथ लेकर छोटा हाथी वाहन तथा उसके चालक के साथ पुलभट्टðा थाना अंतर्गत ग्राम नोडांडी में गेहूं खरीदने गई थी। देर शाम गेहूं खरीद कर जब वे लोग वापस लौट रहे थे कि इसी दौरान सड़क के बीच खड़ी ट्रैक्टर ट्राॅली से यातायात बाधित होने पर छोटा हाथी वाहन चालक ने ट्रैक्टर चालक से वाहन हटाकर रास्ता खोलने को कहा। आरोप है कि मौके पर मौजूद ग्राम अंजनिया के ग्राम प्रधान पति रविंद्र तथा उसके साथी ग्राम पटेरी निवासी अनिल ने दबंगई दिखाते हुए वाहन चालक से गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी । मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने जब इसका विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने अभद्रता करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने गेहूं लदे छोटा हाथी वाहन को भी सड़क किनारे खेत में पलट दिया। ग्रामीणों के अनुसार महिला पुलिसकर्मी की सूचना पर कोतवाली में तैनात महिला का पति जब मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली गलौज शुरू कर दी। पुलिसकर्मी की सूचना पर पहुंची पुलभट्टðा थाना पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों की जमकर फटकार लगाते हुए ग्राम प्रधान पति रविंद्र तथा साथी अनिल को हिरासत में ले लिया। वायरल वीडियो के अनुसार ग्रामीणों द्वारा मौके पर हंगामा किए जाने के बाद पुलिस ने सड़क पर लाठियां फटकारते हुए ग्रामीणों को तितर-बितर कर दिया । ग्राम अंजनिया निवासी हेमलता देवी पत्नी किशन लाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि घटना के बाद ग्राम प्रधान सुमन देवी व करीब दो दर्जन लोगों ने उनके घर पर यह कहते हुए हमला कर दिया कि पुलिसकर्मियों से हुई अभद्रता के मामले में उनके द्वारा घटना की वीडियो बनाई जा रही थी। पीड़िता हेमलता देवी ने बताया कि आरोपियों ने लाठी-डंडे, कांते से लैस होकर उनके घर पर हमला बोल दिया और घटना में हेमलता पत्नी किशनलाल, शशि देवी पत्नी होरीलाल,सोमवती पुत्री हंसराज, लक्ष्मी देवी पत्नी हंसराज,सुमन देवी पुत्री रामलाल,किशनलाल पुत्र रामलाल के साथ मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया । पीड़िता हेमलता ने बताया कि घटना में गंभीर घायल हुई 45 वर्षीय लक्ष्मी देवी को जब वे लोग उपचार के लिए किच्छा ले जाने का प्रयास कर रहे थे तो आरोपियों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और दोबारा मारपीट करते हुए किच्छा जाने से भी रोकने का प्रयास किया। घटना में गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी देवी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर अवस्था में हल्द्वानी रेफर कर दिया । परिजनों के अनुसार लक्ष्मी देवी का हल्द्वानी के निजी अस्पताल में आईसीयू वार्ड में उपचार चल रहा है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिंदगी व मौत से जूझ रही लक्ष्मी देवी की पुत्री सोमवती ने बताया कि ग्राम प्रधान सुमन देवी के साथ आए तमाम लोगों ने उनके साथ भी गाली गलौज , अभद्रता करते हुए अश्लील हरकतें की तथा उसके कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। पीड़िता ने कहा कि वे लोग मेहनत मजदूरी कर अपना तथा परिवार का भरण पोषण करते हैं । उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने तथा जानमाल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है। पुलिसकर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले में कुछ लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराते हुए मामले को रफा दफा कर दिया जबकि थाना पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ दी गई तहरीर आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए घटना की जांच व कार्यवाही शुरू कर दी है। इस संबंध में ग्राम प्रधान से भी उनका पक्ष लेने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया , परंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया । थाना प्रभारी विनोद जोशी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी बात को टालते नजर आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.